Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

फेसबुक प्रेमी से मिलने प्रयागराज पहुंची राज्यपाल की भतीजी, पुलिस हलकान

  फेसबुक प्रेमी से मिलने दिल्ली से प्रयागराज पहुंची युवती के चक्कर में कीडगंज पुलिस रविवार को दिन भर हलकान रही। मां की शिकायत पर पुलिस युवती को प्रेमी समेत थाने ले आई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह दक्षिण भारत के एक प्रदेश के राज्यपाल की भतीजी है। रात में युवती की मां व अन्य परिजन भी पहुंच गए। थाने में शादी करने की बात से युवक पहले तो इधर-उधर करता रहा, लेकिन बाद में मान गया। इसके बाद सभी घर लौट गए और पुलिस ने भी राहत की सांस ली।  मेरठ की रहने वाली 24 वर्षीय युवती मौजूदा समय में दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। खुद को राज्यपाल की भतीजी बताने वाली युवती की करीब एक साल पहले करछना में बैंक मैनेजर के पद पर तैनात युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे उनमें बातचीत होने लगी और फिर वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। प्रेमी से मिलने के लिए शनिवार शाम की फ्लाइट से युवती दिल्ली से शहर आ गई। यहां पहुंचकर वह युवक से कीडगंज स्थित एक होटल में मिली। उधर, इसी दौरान युवती के प्रयागराज आने की जानकारी उसकी मां को हो गई। इसके बाद प्रयागराज में पुलिस को सूचना दे दी गई। मां न...

Indian Railway Recruitment 2020: रेलवे में काम करने का शानदार मौका, आसान है सेलेक्शन प्रॉसेस, ऐसे करें अप्लाई

Indian Railway Recruitment 2020-21: अगर आप रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. वेस्टर्न रेलवे ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 41 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. Indian Railway Recruitment 2020-21: अगर आप रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. वेस्टर्न रेलवे ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 41 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को 30 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी. वहीं पोस्टिंग मुंबई में मिलेगी. इस लिंक https://www.rrc-wr.com के जरिए मिलेगी अधिक जानकारी. इन तारीखों का रखें ध्यान अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 22 अगस्त 2020 रात 21.00 बजे तक एप्लीकेशन पहुंच जानी चाहिए. रेलवे की ओर से जूनियर टैक्निकल असोसिएट (Works / Electrical / Tele/S&T) पदों पर भर्ती की जाएगी. सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा. हर साल इन कैंडिडेट्स का कॉन्ट्रैक्ट काम के आधार पर रिन्यू किया जाएगा. सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स का कॉन्ट्रैक्ट 19.11.2020 से शुरू होगा.   इस आधार पर होगा सेलेक्शन Junior Technic...

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea: लेटेस्ट रिचार्ज की पूरी लिस्ट

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea: लेटेस्ट रिचार्ज की पूरी लिस्ट रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के पास अपने सभी ग्राहकों के लिए अलग-अलग कैटिगिरी के प्लान मौजूद हैं। आइये आपको बताते हैं इन टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में... नई दिल्ली रिलायंस जियो,  एयरटेल  और  वोडाफोन आइडिया  लगातार अपने ग्राहकों के लिए नए बेनिफिट्स और ऑफर्स दे रही हैं। देश की इन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में कई रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन प्लान की कीमत 79 रुपये से शुरू होकर 899 रुपये तक है। नए रिचार्ज प्लान में प्रीपेड व पोस्टपेड दोनों ऑफर्स शामिल हैं। Reliance Jio, Vodafone और  Airtel  के पोस्टपेड व प्रीपेड प्लान की पूरी लिस्ट... Airtel के नए रिचार्ज प्लान एयरटेल ने जुलाई में 289 रुपये व 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन दोनों प्लान को Airtel Thanks ऐप, एयरटेल रिटेल स्टोर्स और एयरटेल की वेबसाइट से रिचार्ज किया जा सकता है। एयरटेल का 289 रुपये वाला प्रीपेड पैक Zee5 सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 ...

COVID-19: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और मार्केट, वीकेंड को रहेगी बंदी

COVID-19: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और मार्केट, वीकेंड को रहेगी बंदी प्राइमरी का मास्टर 2   12:17 PM COVID-19: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और मार्केट, वीकेंड को रहेगी बंदी प्राइमरी का मास्टर 2   12:17 PM COVID-19: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और मार्केट, वीकेंड को रहेगी बंदी योगी सरकार (Yogi Government) ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है. अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा. दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. लखनऊ. लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (COVID-19 Infection) को देखते हुए सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब सूबे में हफ्ते के पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. गौरतलब है कि योगी सरकार ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है. अब यह नियम आगे भी ज...

Writing news content for Cyber Media

Writing news content for Cyber Media Cyber Media  Syllabus 1: What is Cyber Space?  Cyberspace is interconnected technology. The term entered the popular culture from science fiction and the arts but is now used by technology strategists, security professionals, government, military and industry leaders and entrepreneurs to describe the domain of the global technology environment. Others consider cyberspace to be just a notional environment in which communication over computer networks occurs. The word became popular in the 1990s when the uses of the Internet, networking, and digital communication were all growing dramatically and the term "cyberspace" was able to represent the many new ideas and phenomena that were emerging. It has been called the largest unregulated and uncontrolled domain in the history of mankind,[3] and is also unique because it is a domain created by people vice the traditional physical domains. The parent term of cyberspace is "cybernetics", ...