BoB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब WhatsApp पर निपटाएं अपने बैंकिग के सभी कामकाज
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए WhatsApp बैंकिग की सर्विस शुरू कर दी है. इस सर्विस के जरिए अब आप घर बैठे ही अपने सारे काम निपटा सकते हैं.
WhatsApp पर बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग सेवाओं को शुरू कैसे करें-
1. रजिस्टर - अपनी मोबाइल संपर्क सूची में बैंक के WhatsApp बिजनेस अकाउंट नंबर 8433 888 777 को सेव करें.
2. मैसेज भेजें - WhatsApp प्लेटफॉर्म का उपयोग करके इस नंबर पर "Hi" भेजें और बातचीत शुरू करें.
3. इस नंबर पर WhatsApp जरिए बैंकिंग सेवाएं सभी दिन, चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी.
मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं?
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अब आपको WhatsApp पर बैंकिंग सर्विस देगा. ग्राहक अब व्हाट्सएप पर बैलेंस इंक्वारी (Balance Inquiry), मिनी स्टेटमेंट (Mini statement), चेक स्टेटस (Cheque status enquiry), चेक बुक रिक्वेस्ट (Cheque book request) भेज सकते हैं. इसके अलावा आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक भी करा सकते है.
मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं?
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अब आपको WhatsApp पर बैंकिंग सर्विस देगा. ग्राहक अब व्हाट्सएप पर बैलेंस इंक्वारी (Balance Inquiry), मिनी स्टेटमेंट (Mini statement), चेक स्टेटस (Cheque status enquiry), चेक बुक रिक्वेस्ट (Cheque book request) भेज सकते हैं. इसके अलावा आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक भी करा सकते है
Comments
Post a Comment